सेवा ही संगठन भाव के साथ मास्क , कोरोना किट का किया वितरण-यशवंत जैन


  चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- सेवा ही संगठन विषय को लेकर चंद्रशेखऱ आजाद नगर मण्डल व बरझर मण्डल के  ग्रामीण अंचलों में पूर्व विधायक माधौसिंह डावर , जिला महामंत्री अजय जायसवाल,  पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल व मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला के नेतृत्व में अलग अलग ग्राम केंद्रों पर पहुंच कर मास्क , कोरोना किट व अन्य सामग्री का वितरण करते हुए लोगो को मोदी सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने व इन सात वर्षों में हुए अभूतपूर्व विकास कार्य एवं राष्ट्र हित के निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए बधाई शुभकामना संदेश दिया ।  

चंद्रशेखऱ आजाद नगर में सभी 6 ग्राम केंद्रों पर आयोजन के लिए पृथक पृथक पदाधिकारी नियुक्त किए जाकर सभी के द्वारा आयोजन में सहभागिता करते हुए सफल आयोजन कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए किया ।

इस कार्य मे मण्डल महामंत्री हुजैफा असद , कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल,उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र माहेश्वरी आदि प्रमुख कार्यक्रताबन्धु का सहयोग मिला ।

फ़ोटो 01  सेवा ही संगठन को लेकर मास्क वितरण करते पूर्व विधायक माधौसिंह डावर व अन्य भाजपाई।




टिप्पणियाँ