दीन दुखियों की सेवा में जुटे हैं सांसद श्री डामोर-- यशवंत जैन

 *सेवा ही संगठन अभियान 2 के अंतर्गत दिन दुखियो की सेवा में जुटे है सांसद श्री डामोर*



राजनीति के माध्यम से सेवा करना ही पार्टी का ओर मेरा मुख्य उद्देश्य है श्री डामोर 


झाबुआ :- मानव सेवा ही माधव सेवा है आज हम सभी कोरोना वायरस की इस महामारी से जूझ रहे है ऐसे में हम अपने आप को सुरक्षित रख कर पीड़ित परिवारों की सेवा करे कही न कही ये सेवा से उस पीड़ित परिवार को तो राहत मिलेगी ही हमारा मन भी संतुष्ट एवं प्रफुल्लित होगा । हम सभी परमात्मा से यही प्रार्थना कर रहे है कि आयी हुई इस महामारी से हम सभी को जल्दी ही छुटकारा मिले। यह बात झाबुआ रतलाम अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने सेवा ही संगठन अभियान 2 के अंतर्गत विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री राकेश जी को झाबुआ अलीराजपुर क्षेत्र के लिए 1000 मेडिकल पी. पी. ई. किट प्रदान करते हुए कही ।

     उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि सांसद श्री डामोर ने गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार की सहायता को ध्यान में रखकर 1000 मेडिकल किट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभागीय संगठन मंत्री श्री राकेश जी को प्रदान करी।दीन- हीन की सेवा के लिए सदैव तत्पर माननीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आभार व्यक्त किया गया । चित्र उसी अवसर का (मेडिकल किट प्रदान करते हुए सांसद गुमान सिंह डामोर।


टिप्पणियाँ