जनता कर्फ्यू में सेवा भारती के कार्यकर्ता कर रहे महू में अनोखा सेवा कार्य*

 *जनता कर्फ्यू में सेवा भारती के कार्यकर्ता कर रहे महू में अनोखा सेवा कार्य*


*पहले किया अस्पतालों में मरीजों व परिजनों को भोजन का वितरण फिर किया रक्तदान*


महू में सेवा भारती द्वारा नियमित रूप से अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा हैं । सोमवार को जब अस्पतालों में भोजन वितरण किया जा रहा था, तभी कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि रेडक्रॉस अस्पताल में भर्ती किसी महिला को रक्त की अत्यंत आवश्यकता है । तब सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले अस्पतालों में भोजन के पैकेट मरीजों व परिजनों को वितरित किए ।  उसके पश्चात रेडक्रॉस अस्पताल पहुंचे जहां पर महिला को रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी । रेडक्रॉस अस्पताल पहुँचकर सेवा भारती के कार्यकर्ता सूरज महाजन ने तुरंत अपना रक्तदान किया । 


बता दे की शहर में अनेकों संस्थाएं इस महामारी में सेवा का कार्य कर रही है, जिनमें सेवा भारती भी एक है । जिसके कार्यकर्ता नियमित रूप से शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचारार्थ मरीजों व उनके परिजनों को भोजन देने का कार्य कर रहे हैं, साथ ही जिन परिवारों में लोग पॉजिटिव आए हैं, वह कुछ लोग कोरन्टीन है। उन्हें भी सेवा भारती द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । 


शहर में सेवा भारती के भोजन वितरित कार्य के साथ ही रक्तदान का कार्य करने पर लोगों ने सेवा भारती के कार्यकर्ताओं की खुले दिल से प्रशंसा की है ।



टिप्पणियाँ