डॉ अंकुर नारद को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड


महू। महू के गौरवशाली शैक्षणिक संस्थान पशु चिकित्सा महाविद्यालय के खाते में एक अप्रतिम उपलब्धि दर्ज हुई है। महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग के स्नातकोत्तर छात्र डॉ अंकुर नारद को मध्य प्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी परिषद (एमपी कॉस्ट)भोपाल के द्वारा पूरे प्रदेश में पशु चिकित्सा संकाय में प्रथम श्रेणी हासिल हुई है और उन्हें परिषद की और से यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2021 से नवाजा गया है। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ मुकेश मेहता ने बधाई दी और अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि डॉ अंकुर नारद ने अपनी स्नातकोत्तर उपाधि डॉक्टर सुप्रिया शुक्ला के निर्देशन में प्राप्त की है।इस अवार्ड के तहत डॉ अंकुर को रु 25000/-की धनराशि एवम राष्ट्रीय संस्थान में अध्ययन हेतु फेलोशिप दी जाएगी। संप्रति वे पीएच.डी. में अध्ययनरत है। उनकी इस महती उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. आर के जैन,डॉ संदीप नानावटी ,डॉ राकेश शारदा आदि ने बधाई दी है।



टिप्पणियाँ