*75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में तीन छात्रों ने बाजी मारी*
शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर ( भाबरा) से 75 वीं वर्षगांठ के अवसर "अम्रत महोत्सव "पर आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किया। अब वे तीनों छात्र विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे राजु नलवाया,रूकयया बदरी , दिलीप जमरा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए । संस्था प्रमुख प्राचार्य एस0 एस0 डोडवे ने कहा यहां आदिवासी बहुल क्षेत्र होने से इस प्रकार की उपलब्ध मेरे महाविद्यालय के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है । महाविद्यालय में "अम्रत महोत्सव" कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ0 रेशम बघेल एवं डॉ0 सिगदारसिंह कनाैज के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया । महाविद्यालयन स्टाफ प्रो. मानसिंह डोडवा, प्रो0 शुभम चौहान, प्रो0 कमलेश गणावा, प्रो0 विजय कुमार अलावे, प्रो0 संदीप बामनिया, डॉ0 नवनीत सांकला प्रो0 दिलीप गरवाल, बी0एल0 भूरा, प्रो0 भारत भूषण मेवार, प्रो0 निलेश परमार, प्रो0 रोशनी भंवर, प्रो0 कविता छिपा, एस0 के 0 शर्मा, हरमल खराड़ी, जिग्नेश परमार,निरज भिण्डे , रोशन मारू ने इन तीनों छात्रों का विश्वविद्यालय स्तर पर चयन होने पर इस उपलब्धि हेतु महाविद्यालयन समस्त स्टाफ परिवार की ओर से बहुत -बहुत बधाई व उज्जवल भविष्य की कामना की ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें