ओंकारेश्वर में शिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन है मुस्तैद- ललित दुबे

 शिवरात्रि पर ओकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन मुस्तैद . अन्नपुर्णा आश्रम में फलारी भंडारे का होगा आयोजन 

 ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) शिव की नगरी ओकारेश्वर में उमड़ेगा शिवरात्रि पर आस्था का जनसैलाब खंडवा कलेक्टर ने अनय द्विवेदी पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर कंट्रोल रूम मांधाता में हुई बैठक में नगर परिषद .पुलिस विभाग. राजस्व विभाग .विद्युत विभाग. श्रीजी मंदिर ट्रस्ट .होमगार्ड एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों को दिए गए निर्देश के तहत अधिकारी कर्मचारी व्यवस्थाओं में जुटे लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शिवरात्रि पर्व पर ओकारेश्वर शिवालयों में दर्शन कर पुण्य लाभ नर्मदा में डुबकी लगाने तथा ओंकार पर्वत की परिक्रमा करने की संभावना है।। जगह जगह शिव भक्तों को संत समाज व इन्दौर के भक्तों द्वारा फलाहारी वितरण किया जाएगा अन्नपुर्णा आश्रम के महंत सच्चितानंद गिरी जी महाराज ने बताया पिछले 30 वर्षों से सतत इंदौर छावनी के भक्तों द्वारा फलाहारी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है भक्तों से भंडारे में प्रसाद लेने की अपील की शिवरात्रि पर्व पर व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर खंडवा के निर्देश पर नगरपरिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोनिका पारधी ने मूलभूत सुविधाएं श्रद्धालुओं को दिए जाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को दिए घाटों पर लाइट. की व्यवस्था की गई प्रमुख प्रमुख स्थानों पर छाया केलिए टेंट .पेयजल. साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं नगर परिषद द्वारा की जा रही है थाना प्रभारी शिवराम जमरा ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए दिए गए निर्देश के तहत पार्किंग स्थान चिन्हित किए गए लगभग 250 पुलिस का बल थाना मांधाता पहुंच चुका है जिनको विभिन्न विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी आ लगा दी गई है मांधाता कंट्रोल रूम मैं लगे सीसीटीवी कैमरे से संपूर्ण क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है उदय मंडलोई ने कहा कि.घाटो प्रमुख स्थानों पर पटवारी कोटवार एवं श्री ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों को तैनात किया गया है शिवरात्रि पर्व पर संत समाज द्वारा ब्रह्म मुहूर्त में दर्शन करने के लिए व्यवस्था की गई है अन्य विभागों ने अधिकारी कर्मचारी व्यवस्थाओं में लगा दिए गए



टिप्पणियाँ