राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधि के लिए हुए महू के डॉक्टर्स एकत्रित, डॉ खरे ने किया सभी को सम्बोधित


महू। गुरुवार की शाम को महू शहर के डॉक्टर बड़ी संख्या में एबी रोड, उमरिया स्थित कल्याणम गार्डन में एकत्रित हुए और अयोध्या में निर्माणाधीन वृहद् राम मंदिर के निर्माण के लिए दी जाने वाली समर्पण निधि के बारे में चर्चा की।

इंदौर से विशेष रूप से पधारे प्रख्यात वक्ता, जानेमाने चिकित्सक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह संघचालक डॉ निशांत खरे ने अपने साथी डॉक्टर को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में डॉ खरे ने 500 वर्षों से सतत चल रहे राम मंदिर के लिए संघर्ष की व्यथा सुनाई और साथ ही बताया कि अब तक हुए संघर्ष में लाखों लोगों ने अपनी जान उसी राम मंदिर के लिए दे दी है जिसका सपना हम सबके सामने साकार होने जा रहा है। मन्दिर के लिए किस तरह के ज़ज्बात लोगों में हैं, इस पर बोलते हुए डॉ खरे ने खजराना मंदिर के बाहर हुए एक अनुभव के बारे में बताया कि मंदिर प्रशासन, पुजारी और बाहर की दूकानों के मालिको ने तो समर्पण दे दिया था, वहाँ पर रहने वाले भीख मांग कर जीवनयापन करने वालों ने भी बढ़ चढ़कर अपनी ओर से यथासम्भव राशि दान की। उनकी इस बात को सुन कर वहाँ उपस्थित लोग आश्चर्यचकित रह गए और सभी भावुक हो गए।

उनके उद्बोधन के बाद कार्यक्रम के आयोजक डॉ राहुल मेवाड़ा , विक्रम मेवाड़ा व डॉ संगीता मेवाड़ा ने रू 110000 का , डॉ पारितोष दुबे ने रू 51000 का तथा मेडिकल व्यवसायी विशाल अग्रवाल ने रू 21000 का चेक डॉ खरे को राम जन्मभूमि के लिए दिया।

मंच पर डॉ खरे के साथ राधेश्याम यादव, डॉ दीपक वर्मा और राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के महू जिला प्रचारक अर्जुन कर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन विक्रम दुबे ने किया तथा विक्रम मेवाड़ा ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया 

 





टिप्पणियाँ