अवैध अतिक्रमण को लेकर बस स्टैंड मार्ग पर चलाई प्रशासन ने जेसीबी, 11 वर्ष पहले हटाया गया था अतिक्रमण- Yashwant Jain


एस डी एम ने एक दिन पहले किया था निरीक्षण टिन शेड,ओटले हटाने के दिये थे निर्देश

ताबड़तोड़ में दुकानदारों ने दुकानों के आगे लगे अवैध टिन शेड निकाले तो कुछ को नगरपरिषद की टीम ने कटर से कांट कर निकाले


चंद्रशेखर आजादनगर:- चंद्रशेखर आजादनगर में अवैध अतिक्रमण को लेकर एस डी एम  किरण सिंह आंजना,तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा,सीएमओ इक़बाल मनिहार ,राजस्व व नगर परिषद की टीम के  साथ नगर में शुक्रवार को  दुकानदारों को अवैध रूप से अतिक्रमण करने को लेकर पूर्व में दिए गए दुकानदारों को नोटिस दिए जाने के बाद चेताया था कि दुकानों के आगे से अवैध रूप से टिन शेड, ओटले तत्काल हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा जेसीबी से हटाए जाएंगे। इसी कड़ी में एस डी एम किरण सिंह आंजना ,तहसीलदार,सीएमओ ने शनिवार को 24 घण्टे के बाद जेसीबी साथ लेकर  बस स्टैंड आज़ाद गेट के पास से दाहोद रोड की ओर लगी नगर परिषद की दुकानों के आगे से अतिक्रमण की कार्यवाही शुरू की गई ।इसके पहले दुकानदारों ने स्वयं ताबड़तोड़ में टिन शेड खोलना शुरू कर दिए इसके बाद अन्य दुकानों के आगे के टिन शेड को नगरपरिषद कर्मियों ने कटर की मदद से एंगल को काँटना शुरू कर दिया इसके बाद अतिक्रमण मुहिम में दुकानों के आगे बने अवैध ओटलों को जेसीबी की मदद से तोड़ना शुरू किया गया। मोके पर दुकानदारों ने एस डी एम से मोहलत भी मांगी । बस स्टेंड पर अतिक्रमण मुहिम चालू होते ही सड़को पर जाम की स्थिति नजर आने लगी मोके पर पुलिस प्रशासन की टीम सड़को पर जनता की भीड़ को दूर करते रहे। मगर प्रशासन के आगे किसी की न चली । 







अवैध अतिक्रमण से यात्री प्रतीक्षालय बस स्टैंड व नेकी की दीवार नजर आने लगी

बस स्टैंड पर अवैध रूप से लगाई गई हाथ ठेलो पर दुकानों द्वारा अतिक्रमण हो जाने से यात्री प्रतीक्षालय व नेकी की दीवार तक नही दिखाई देती थी । प्रशासन द्वारा हटाई गई अतिक्रमण में हाथ ठेलो की दुकानों के बाद बस स्टेंड पर लगभग 8 बसों के खड़े रहने की जगह दिखाई देने लगी व यात्री प्रतीक्षालय को नगर परिषद ने बस स्टैंड प्रतीक्षालय का रूप दे दिया गया।

बस स्टैंड के एक ओर सब्जी विक्रेताओं के लिए एस डी एम ने नगर परिषद सीएमओ को निर्देश दिए कि जितने भी सब्जी विक्रेता है उनकी सूची बनाकर दुकानों के ब्लॉक आवंटित कर दुकान लगाने के लिए व्यवस्था करे ताकि बस स्टैंड के आस पास यात्री बस व यात्रियों के साथ यातायात व्यवस्था सुचारू चल सके ।


टिप्पणियाँ