स्वछता के लिये शौच मुक्त, कचरा मुक्त हुआ आजादनगर - यशवंत जैन

 

चंद्रशेखर आजादनगर:- नगर परिषद चंडीशेखर आजादनगर द्वारा नगर स्वछता को लेकर कई कदम उठाए गए है।इसी क्रम में नगरपरिषद द्वारा  विशेष विशेष रात्रि कालीन सफाई की जा रही है,आम नागरिकों हेतु स्वछ  व सुंदर सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया है, साथ ही नगर परिषद द्वारा मलेरिया ,हैजा एवं डेंगू जैसी बीमारियों को खत्म करने हेतु वार्ड वार कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है । जिसमे ऐसी बीमारियो का प्रभाव कम  तथा नगर परिषद द्वारा घरो के सेफ्टिक टेंक से निकलने वाले मल को खुले में बहाने ,खुले में पेशाब करने ,खुले में शौच करने ,सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालकर गंदगी करने पर जुर्माना राशि अधिरोपित की गई है । नगर से निकलने वाला सेफ्टिक टेंक का मल ट्रेंचिंग ग्राउंड पर स्थित फिकल एवं स्लज प्लांट पर ही डाला जाता है ।फलस्वरूप नगर में विगत दो वर्षों में खुले में मल डालने अथवा मानव श्रम द्वारा मल परिवहन किये जाने सम्बन्धी घटना नही हुई है।एवं इस प्रकार की अन्य घटनाओ पर पूर्णत: प्रतिबन्ध लगा दिया है ।जो नगर परिषद का  प्रशंसनीय कार्य है।तथा इन समस्त प्रकार के प्रशंसनीय कदमो से बीमारियों पर लगाम लगी है।

फ़ोटो 01 नगरपरिषद द्वारा नगर  स्वछता के लिए घर घर कचरा संग्रह किया जा रहा।

फ़ोटो 02 स्वछ नगर परिषद चंद्रशेखर आजादनगर।

Photo 03 नालो की सफाई करते सफाईकर्मी।




टिप्पणियाँ