ओकारेश्यंर ( ललित दुबे ) राष्ट्रीय राजमार्ग खंडवा इन्दौर के मोरटक्का नाव घाट खेड़ी बड़वाह के इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग स्थित नर्मदा पुल पर तीन वाहनों की छात्री लगभग 8:00 बजे हुई भीषण टक्कर, मैं ट्रक-ट्रेक्टर और बाइक में हुई टक्कर, टक्कर लगने से एक कि मौके पर हुई मौत 2 लोग घायल। हादसे के बाद ट्रक पलटी खाकर नर्मदा पुल की रेलिंग पर अटका। ट्रक में भरे थे कद्दू। मौके पर मोरटक्का चौकी एवं बडवाह पुलिस पहुँची । पुल पर यातायात हुआ अवरुद्ध। बड़वाह थाना क्षेत्र की घटना घायलों को बड़वाह अस्पताल पहुंचाया खंडवा खरगौन प्रशासन व्यवस्था में जुटा समाचार लिखे जाने तक 2 की मौत की पुष्टि हो चुकी थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें ट्रेक्टर चालक एवम मालिक राधे गुर्जर की मौत हो गई।जबकि ट्रक में मौजूद दो व्यक्ति पुल के नीचे गिर गए थे।घायलों कों बडवाह के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है।जबकि बाइक सवार की तलाश जारी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार खाद से भरे ट्रेक्टर ट्राली के नीचे दबा हो सकता है।मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी।द्वारा क्रेन बुलाकर उसे हटाने का प्रयास किया जा रहा है।दुर्घटना के बाद पुल को आवागमन के लिए बन्द कर दिया है।ट्रक में भरे कद्दू सड़क एवम पुल के नीचे गिर गए है।इस दुर्घटना में ट्रैक्टर में सवार दो युवक गबरू निवासी पढालि एवम धर्मेंद्र निवासी रमाणा बाल बाल बच गए है।बडवाह एसडीओपी मानसिंग ठाकुर एवम मोरटक्का।चौकी प्रभारी अंजू शर्मा मौके पर मौजूद है
addComments
एक टिप्पणी भेजें