ओंकारेश्वर की डॉक्टर मनाली शर्मा का बालिका दिवस पर हुआ सम्मान - ललित दुबे

 ओंकारेश्वर ( नि प्र ) मध्य प्रदेश शासन के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर अच्छे कार्यों के लिए सम्मान किया जा रहा है। इसी के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ओकारेश्वर की प्रतिभा कोविड-19 के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ विभाग में सेवारत होते हुए डॉं मनाली शर्मा ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए कोरोना जैसी महामारी में सतत सेवा देती रही डॉं मनाली शर्मा का भी जिला मुख्यालय में सम्मान किए जाने पर नगर वासियों ने बधाई दी जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग खंडवा के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ओकारेश्वर की होनहार बालिका डॉं मनालीशर्मा(आरआरटीएमओ) .के साथ कल्पना सूर्यवंशी. शिवागीनी. रतन माला. हिना खान. एवं आरती स्टाफ नर्स का आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया गया इस अवसर पर खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा तथा पंधाना विधायक राम दागोडे व अन्य अधिकारी मौजूद थे



टिप्पणियाँ