बालिका दिवस पर मोटक्का में हुआ कार्यक्रम - ललित दुबे

 ओंकारेश्वर ( नि प्र ) ग्राम पँचायत मोरटक्का माफी में 24 जनवरी को राष्ट्रीय किशोरी बालिका दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत ग्राम पँचायत में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किशोरी बालिकाओ को दिखाया गया,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों के साथ कार्यकम का शुभारंभ किया किशोरियों का स्वागत किया एवं बालिकाओ को अपने अधिकारो के प्रति जागरूक किया गया ,बालिकाओ को अपने आत्म सम्मान के लिए लड़ने के लिये भी प्रेरित किया , पढ़ लिख कर कुछ बनने का जज्बा अपने अंदर होना चाहिए कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओ के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया जैसे लाड़ली लक्ष्मी योजना, सुकन्या योजना ,गांव की बेटी योजना कन्यादान योजना , निःशुल्क पिंक लाइसेंस ,एव महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओ को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया ,,साथ किशोरियों के लिए विशेष भोजन सब्जी पूरी हलवे का आयोजन भी किया,,,,कार्यक्रम में सचिव सरपंच आगनवाड़ी कार्यकर्ताएं श्री मति ज्योती जोशी,दीपिका पाठक ,संध्या पाल, गायत्री पल ,पिंकी पटेल,प्रीति केवट,निशा साहू,रमा पवार,एवं सभी सहायिका उपस्थित हुई



टिप्पणियाँ