गोल्डी जयसवाल ने ओमकारेश्वर में दी भजनों की प्रस्तुति - ललित दुबे

 इंदौर के गोरव (उर्फ )गोल्डी जयसवाल ने शिव की नगरी पहुंचकर शिव भक्तों को अपने भजनों से मंत्रमुग्ध किया देश के प्रधानमंत्री के समक्ष भी अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं। ओंकारेश्वर ( नि प्र ) प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती हर क्षेत्र में प्रतिभा अपने अपने स्तर पर सोशल मीडिया के माध्यम से तो कुछ अपनी सार्वजनिक स्थानों पर कला के माध्यम से अपनी कला दिखा रहे हैं बदलते इस परिवेश में जहां युवा वर्ग टीवी व अन्य सोशल मीडिया के साधन मोबाइल इत्यादि दूरसंचार क्रांति का दुरुपयोग करते हुए गलत दिशा में जा रहे हैं तो कुछ इसका पूरा लाभ उठाते हुए अपनी प्रतिभा को निखारने में लगे हैं पर ऐसी प्रतिभाओं को अच्छे मंच व प्लेटफार्म की आवश्यकता है ऐसे ही धार्मिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के माध्यम से धार्मिक भजनों से शिव भक्तों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे इन्दौर के शिव भक्त गोरव उर्फ गोल्डी जयसवाल ने अमावस्या के पर्व पर ज्योतिर्लिंग ओकारेश्वर पहुंचकर शिव की नगरी में शिव के कई धार्मिक भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हमारे संवाददाता से विशेष चर्चा में आपने ने कहा कि शिव का भक्त हुँ शिव भगवान की प्रेरणा से शिव तांडव स्त्रोत्र 15 अलग-अलग तर्ज़ों में कंठस्थ गाते हैं इसके अलावा शिवास्टक .लिंगाष्टक बिल्वाष्टकम्. द्वादश ज्योतिर्लिंग गाने महिषासुर मंर्दनि स्तोत्रम इत्यादि भी कंठस्थ गाते हैं भगवान शिव की इच्छा से पिछले अनेक वर्षों से भगवान शिव की नगरी ओकारेश्वर में शिव को समर्पित करते हुए धार्मिक भाव के तहत गायन का कार्य कर रहा हूं। शिव भक्त जयसवाल ने बताया कि माता पिता के साथ श्री अतुल तिवारी मेरे प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट ज्योतिर्लिंग ओकारेश्वर भगवान जो कि 12 ज्योतिर्लिंगों में चतुर्थ ज्योतिर्लिंग है उन्हीं की प्रेरणा से धार्मिक भजन व शिव के उपासक होने के कारण उन्हें उन्हें समर्पित करने के लिए भजन गाता हूं आपने कहा शिव की नगरी में शिवराज जी कई बार आए किंतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी अमित जी शाह जी को भगवान ओकारेश्वर जेसे पवित्र धाम में आने का आमंत्रण देता हूं इच्छा है कि देश के प्रथम व्यक्ति के समक्ष में अपनी कला जो भगवान द्वारा दी गई है उनके समक्ष अपने धार्मिक भजन सुना सकु



टिप्पणियाँ