भगवान भरोसे चल रहा है ओमकारेश्वर का सिविल अस्पताल

 ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) ओकारेश्वर का सिविल अस्पताल चल रहा भगवान भरोसे सिंहस्थ के दौरान शिवराज सरकार द्वारा दी गई सुविधा सिहस्थ के समाप्त होते ही उपकरण एवं आवश्यक वस्तुओं उपकरणो को वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अन्य अस्पताल में पहुंचा दिया गया एंबुलेंस के अभाव में मरीजों की काफी फजीहत हो रही है आवश्यक उपकरण एवं दवाइयों का भी अभाव बना हुआ है स्वास्थ्य विभाग की छवि खराब हो रही है कागजों में चल रहे ओकारेश्वर सिविल अस्पताल में प्रति सप्ताह लगाया जाता है केम्प केम्पो कि मीडिया को नहीं दी जाती जानकारी मरीजों को दी जाने वाली सुविधा भी कागजों तक सीमित मध्यप्रदेश शासन गरीब एवं जरूरतमंद को जनकल्याणकारी अनेक योजनाएं जरूर दे रही है किंतु जिम्मेदारों की लापरवाही से गुरुवार मरीज भी जरूरतमंद शासन की सुविधाओं से वंचित दिखाई देते हैं ओकारेश्वर के अस्पताल को कागजों एव बोर्ड में सिविल का जरूर दर्जा दिया किंतु सुविधाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी दी जा रही है कैंप में मिलने वाली सुविधाओं से मरीज वंचित पाए गए लगभग 20 टीटी ऑपरेशन इंदौर के डॉक्टर सोनी द्वारा यहां आकर किए मरीज परिवार सहित निजी वाहनों से पहुंचे खंडवा जिले के अलावा खरगोन जिले के मरीज भी ओकारेश्वर पहुंचे ऑपरेशन के पहले होने वाली जांच लैब टेक्नीशियन के अभाव में स्थानीय स्टाफ द्वारा जैसे तैसे की गई जबकि लगभग 8 प्रकार की जांच के बाद ही ऑपरेशन संभव होते हैं जिम्मेदारों की लापरवाही से खानापूर्ति की जा रही है सिविल अस्पताल में सुविधाओं का अभाव है एंबुलेंस की मांग वर्षो से की जा रही है डाँ रवि वर्मा ने बताया कि लैब टेक्नीशियन नहीं है किंतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सप्ताह में कैंप का आयोजन होता है शासन की सुविधा मरीजों को दी जा रही है




टिप्पणियाँ