इंदौर में आज हुए आलू चिप्स एवं नमकीन निर्माताओं के सम्मेलन में महू कोदरिया आलू पपड़ी निर्माता एवं व्यापारीगण भी पहुँचे



पिछले दिनों इंदौर में नमकीन एवं चिप्स वालो पर हुई खाघ कार्यवाही के बाद आज इंदौर में कलेक्टर महोदय के आदेश पर खाघ सुरक्षा सम्मेलन रखा गया जिसमें इंदौर के चिप्स एवं नमकीन निर्माताओं के अलावा महू से भी पपड़ी निर्माता पहुँचे।


हर वर्ष आने वाली समस्याओं से इंदौर कलेक्टर मनीषसिंह जी एवं सांसद शंकर लालवानीजी को अवगत करवाया।

उन्होंने कहा इंदौर में हुई कार्यवाही से महू पपड़ी का कोई लेनादेना नही यह कच्ची पपड़ी बनती है और यहप्राइमरी प्रोडक्ट है और यह जिस आलू से बनती है वो b ग्रेड का रहता है जो खाने योग्य रहता है एवं किसान भाइयों को भी फायदा होता है।

उन्होंने ये भी कहा इस उत्पाद को और व्यापार को आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत लेंगे।

एवं माननीय कलेक्टर महोदय एवं इंदौर सांसद जल्द ही महू आकर पपड़ी व्यापार एवं निर्माण में आने वाली समस्याओं को हल करेंगे।





टिप्पणियाँ