लोगों को जहरीले सांप से बचाने वाले को ही काट लिया सांप ने और हो गई उसकी मौत

इंदौर में एक अजीब मामला सामने आया है, इसके बाद सिमरोल क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में डर का माहौल हो गया है. असल में इंदौर जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल गांव के पास खेत में कुछ लोग काम कर रहे थे और उसी समय वहां पर एक बड़ा सांप निकला.


जैसे ही सांप निकला, उन्होंने पास के एक युवक को बुलाया जो सांप पकड़ने में माहिर था. उसका नाम है 30 वर्षीय गुड्डू पिता फूल सिंह बनोदा. अब तक गुड्डू ने कई घरों से सांप पकड़ पकड़ के और जंगलों में छोड़ा था, साथ ही कई ऐसे लोग जिन्हें सांप ने काट लिया था, उनका भी उसने इलाज किया था.


इस कारण से जब भी कहीं सांप निकलता था उसे बुलाया जाता था साथ ही अगर किसी को सांप काटता था तो सबसे पहले गुड्डू को ही फोन लगाया जाता था.


सिमरोल थाना के प्रधान आरक्षक जगन्नाथ ने बताया कि गुड्डू 29 सितंबर की शाम को खेत में था उसी दौरान सांप के काटने से उसकी मौत हो गई जिसके बाद उसे मृत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उसके पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया.


पुलिस ने जब लोगों के बयान लिए तो पता चला कि गुड्डू को जैसे ही गांव वालों ने सांप पकड़ने के लिए बुलाया उसने तुरंत उसे पकड़ लिया. सांप पकड़ने में उसे कामयाबी मिल गई थी पर उसी दौरान वह लोगों को सांप दिखा रहा था तभी सांप ने उसे काट लिया.



टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
पत्रकारों ने श्रमदान कर भरे आरओबी के तमाम गड्ढे, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला ...तो महू प्रेस क्लब ने उठाया बीड़ा
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र