ओंकारेश्वर में हुआ सिविल न्यायालय शुरू, लोगों को अब नहीं जाना पड़ेगा 70 किलोमीटर दूर

ओंकारेश्वर ( नि प्र ) ओकारेश्वर में सिविल न्यायालय का शुभारंभ 2 सितंबर से प्रारंभ हो गया है अब लोगों को 70 किलोमीटर दूर न्याय के लिए नहीं परेशान होना पड़ेगा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देश पर मांधाता ओकारेश्वर श्रंखला न्यायालय दो सितंबर 2020 से दिसंबर 2020 तक की नीयत तिथि का अनुमोदन प्रस्तावित किया गया है इसके अनुसार मांधाता में प्रत्येक माह के 10 दिन मांधाता न्यायालय में प्रकरणों की सुनवाई होगी 2 सितंबर से 11 सितंबर . 12 अक्टूबर 21 अक्टूबर. 18 नवंबर से 27 नवंबर. 7 दिसंबर से 16 दिसंबर ओकारेश्वर मांधाता में न्यायालय में सुनवाई की जाएगी थाना मांधाता क्षेत्र के अंतर्गत सभी लगभग 27 गांव के लोगों के प्रकरणों को सुना जाएगा



टिप्पणियाँ