चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार को श्रीगणेश उत्सव के आरम्भ होते ही घर में ही जगह जगह मिट्टी के दिखाई दिए गणेश इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते श्रद्धालुओं द्वारा घर पर ही मिट्टी के गणेश जी बनाए गए। व घरों में श्रीगणेश की स्थापना की।नगर के वैदेही निगम ने बताया कि अपने हाथों से बने गणेश जी की पूजा अर्चना करना अपने आप में एक अलग अनुभव को दर्शाता है तथा इनका विसर्जन घर पर ही बाल्टी में पानी डाल कर करें और कुछ दिनों बाद उस मिट्टी में तुलसी का पौधा रोप देना चाहिए जिससे जल भी प्रदूषित ना हो और पर्यावरण की रक्षा मे भी योगदान हो सके।
फ़ोटो 01 चंद्रशेखर आज़ाद नगर में वैदेही निगम द्वारा बनाई मिट्टी के गणेश की प्रतिमा।
addComments
एक टिप्पणी भेजें