अयोध्या में रामलला के साथ सम्राट विक्रमादित्य को भी किया जा रहा है याद- नरेंद्र सिंह पवार


खुशी और प्रसन्नता हो रही है कि दो हजार वर्ष के उपरांत भी महान् परमार/पँवार शासक चक्रवर्ती सम्राट वीर विक्रमादित्य महाराज (उज्जैनीय) को याद किया जा रहा है। पेपर कटिंग से स्पष्ट हो रहा है कि महराज विक्रमादित्य ने अयोध्या में केवल प्रभुश्री राम का ही मंदिर नहीं बनाया था बल्कि 360 मंदिर बनवाए थे। वामपंथी इतिहासकारों जिस विक्रमादित्य महाराज को काल्पनिक बताने में कोई कोरकसर बाकि नहीं रखी थी आज वो ही विक्रमादित्य प्रभु श्रीराम के साथ याद किए जा रहे हैं। कभी प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि का उद्धार करने.वाले महाराजा विक्रमादित्य का भी उद्घार अयोध्या में होगा या नहीं?


-------- नरेन्द्रसिंह पँवार, गढ़ी भैंसोला


राष्ट्रीय अध्यक्ष


राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति, रतलाम, मालवा।


टिप्पणियाँ