अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ा ओकारेश्वर का प्रमुख जेपी चौक चौराहा कभी भी हो सकता है खूनी संघर्ष

ओंकारेश्वर ( नि प्र ) विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर प्रमुख चौराहा जे पी चौक अधिकारियों की मनमानी लापरवाही की भेंट चढ़ा अव्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं की हो रही परेशानी जनप्रतिनिधियों में आक्रोश। नगर परिषद द्वारा पार्किंग का ठेका देखकर की जा रही कर्तव्य की इतिश्री ठेकेदार की मनमानी लापरवाही से किसी भी चौराहे पर वाहनों को अस्त-व्यस्त देखे जा सकते हैं जो यातायात व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ रहे हैं इसके चलते कभी भी हो सकता है खूनी संघर्ष पार्षद ने कहा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो किया जाएगा आंदोलन विश्व प्रसिद्धज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में अनेक प्रांतों से श्रद्धालुओं का आगमन होता है मध्यप्रदेश शासन पर्यटन विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए के पैकेज दे रही हैं किंतु जिम्मेदारों की लापरवाही की मनमानी से धीमी गति से अस्त व्यस्त कार्य चल रहे एवं भ्रष्टाचार फल फूल रहा है बिना जनप्रतिनिधि की रायशुमारी के चल रहे निर्माण कार्य मार्गों पर फैले हुए हैं स्थानीय नगरपरिषद परिषद की लापरवाही से श्रद्धालुओं को प्रतिदिन परेशानी हो रही है नगर परिषद के अध्यक्ष अन्तर सिह बारे ने भी खंडवा कलेक्टर को बैठक के दौरान प्रसादम योजना एवं लापरवाही के संबंध में अवगत कराने के बावजूद भी प्रशासन कुंभकरण निद्रा में सोया किसी घटना को इंतजार कर रहा है नगर कांग्रेश पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा करोड़ों रुपए लापरवाही की भेंट चढ़ रहे हैं ध्यान नहीं दिया तो ओकारेश्वर के प्रमुख जेपी चौक चौराहे पर लापरवाही के चलते किसी दिन बड़ा विवाद होगा अधिकारी मंत्री जनप्रतिनिधि के चौराहे से गुजरते हैं जहां अव्यवस्थाओं के साथ पार्किंग स्थल बना रखा है चौराहे को राजनीति दबाव के चलते पर्यटन विकास विभाग ने काम रोक दिया है जिसकी शिकायत की जा रही है।। वार्ड पार्षद राजेन्द्र चोकसे ने कहां नगर परिषद सीएमओ पुनासा एसडीओ तहसीलदार वह जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया है कि ओकारेश्वर के प्रमुख चौराहे जेपी चौक को अव्यवस्थाओं से दूर कर सभी दूर बैरिकेड लगाए लेकिन नहीं ध्यान दिया जा रहा है ध्यान विवाद के कारण पुलिस डायल हंड्रेड पहुंचती जरूर है लेकिन समझाइश एवं देकर वापस चली जाती है लापरवाही के चलते किसी दिन जेपी चौक पर श्रद्धालुओं की फजीहत के साथ खूनी संघर्ष ना हो इसके पूर्व प्रशासन जे पी चौक चौराहे को गंभीरता से लें पुनः कलेक्टर को एवं जिम्मेदारों को अवगत कराया है पार्किंग ठेकेदार द्वारा पैसा लेकर वाहनों को छोड़ा जा रहा है जो किसी भी चौराहे पर लगा दिया जाते हैं वहां निश्चित स्थानों पर नहीं पहुंच पा रहे वाहन नगर परिषद पुलिस विभाग द्वारा अनुबंध के आदेश की धज्जियां उड़ाने पर भी कार्रवाई नहीं कर रही



टिप्पणियाँ