सोशल डिस्टेंस व बिना माक्स लगाए नवागत सीएमओ डोंगरे का किया भाजपाइयों ने किया स्वागत

 ओंकारेश्वर ( नि प्र )तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में नवागत सीएमओ अखिलेश डोंगरे ने लिया चार्ज राजपुर नगर परिषद से नगर परिषद ओकारेश्वर मध्यप्रदेश शासन नगरी प्रशासन विभाग द्वारा ओकारेश्वर भेजा गया डोंगरे ने गुरुवार को ओकारेश्वर पहुंचकर चार्ज लेने के पूर्व ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर ममलेश्वर दर्शन करने के बाद चार्ज लिया। नगर परिषद के अध्यक्ष अन्तर सिंह बारे एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए नवागत सीएमओ अखिलेश डोंगरे का स्वागत किया सीएमओ द्वारा पार्षद दो नगर परिषद कर्मचारियों से दिन भर परिचय का सिलसिला जारी रहा। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद ओकारेश्वर अध्यक्ष एवं परिषद के कुछ पार्टी कार्यकर्ता 2 दिन पूर्व भोपाल ओकारेश्वर नगर परिषद सीएमओ श्रीमती भावना पटेरिया की शिकायत को लेकर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान एवं मंत्री विजय शाह के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रमुख सचिव से मुलाकात कर नए सीएमओ भेजने की मांग कर आए थे सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के प्रयासों से नगर परिषद ओकारेश्वर में नगरी प्रशासन विभाग द्वारा निकाली गई ताबड़तोड़ सूची में प्रदेश की लगभग 15 नगर पालिकाओं के सीएमओ बदले गए जिन्हें कांग्रेस सरकार में प्रभारी सीएमओ बनाकर नवाजा गया था उन्हें उनके मूल पद पर करते हुए तबादला सूची जारी की गई श्रीमती भावना पटेरिया प्रभारी सीएमओ नगर परिषद ओकारेश्वर में स्वच्छता निरीक्षक के मूल पद पर भेजा गया ओकारेश्वर नगर परिषद की स्थिति यह है कि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के भरोसे तीर्थ नगरी ओकारेश्वर नगर परिषद संचालित की जा रही है मात्र मुट्ठी भर कर्मचारी तकनीकी राजस्व लेखा शाखा में शेर निमित्त मात्र आधा दर्जन कर्मचारी बचे हैं बाकी कर्मचारी मास्टर एवं दैनिक वेतन भोगी के रूप में नगर परिषद ओकारेश्वर में सेवाएं दे रहे हैं नवागत सीएमओ अखिलेश डोंगरे सीएमओ को तीर्थ नगरी ओकारेश्वर एक चुनौती के रूप में कार्य करना होगा नगर परिषद के अध्यक्ष अन्तर सिह बारे ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान नियमित कर्मचारियों का अभाव होने से हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए अन्य विभागों में भी कर्मचारी शीघ्र भेजने की मांग एवं ज्ञापन देकर आए हैं




टिप्पणियाँ