ओंकारेश्वर ( नि प्र ) तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में सीआईएसएफ के ओकारेश्वर बांध परियोजना में सुरक्षा की दृष्टि से ओकारेश्वर में पदस्थ तेलंगाना के जवान कोरोना पॉजिटिव आने के बाद के बाद प्रशासन एवं सीआईएसएफ के द्वारा तत्काल जवान को जिला मुख्यालय खंडवा भेजा गया तथा परिवार को होम वारंट किया गया था नगर परिषद ओकारेश्वर द्वारा सैनिटाइजर करते हुए कॉलोनी को जिस स्थान पर सीआईएसएफ का जवान निवास करता था उस क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थानाप्रभारी जगदीश पाटीदार द्वारा संक्रमित पाए गए जवान के बाद बिना माक्स लगाए घूमने वालों पर सो रुपए जुर्माना वसूलने का अभियान प्रारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग बीएमओ रामकृष्ण बिर्ला ने बताया कि बुधवार स्वास्थ्य विभाग मुंदी की टीम ने ओकारेश्वर पहुंचकर सीआईएसएफ कॉलोनी में 15 लोगों के सैंपल लिए गए जो जिला मुख्यालय खंडवा भेजे गए ओकारेश्वर सिविल अस्पताल में कोविड-19 के चलते सभी स्टॉप की ड्यूटी लगा दी गई है सीमित स्टॉप के बावजूद भी विभाग का अमला क्षेत्र में कार्य कर रहा है
ओंकारेश्वर में सीआईएसएफ का एक इलाका बनाया गया कंटेनमेंट जोन
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें