दुर्लभ संयोग लेकर आ रहा इस बार का श्रावण मास- पँ कपिल शर्मा काशी महाराज महू

29 दिनों का यह श्रावण मास सोमवार से शुरू होकर सोमवार पर ही होगा खत्म- 


 


महू। पंडित कपिल शर्मा काशी महाराज जी ने बताया की इस वर्ष आने वाले श्रावण मास के 29 दिनों में पांच सोमवार आएंगे।


पंचांगीय स्थिति - कृष्ण पक्ष में पूरे 15 दिन होंगे तो वहीं शुक्ल पक्ष मे अष्टमी तिथि का क्षय हो रहा है। शुक्ल पक्ष की सप्तमी व अष्टमी दोनों 27 जुलाई सोमवार को बनेगी। इस वर्ष श्रावण मास में कुछ विशेष योग संयोग भी बन रहे हैं। जैसे माह के दोनों पक्षों में शनिप्रदोश का महायोग,रविपुष्य,व सर्वार्थसिद्धि के साथ - साथ हरियाली सोमवती अमावस्या का दुर्लभ संयोग बन रहा है। सोमवार की पूर्णिमा , श्रावणी व रक्षाबंधन भी शिवभक्तों को शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त कराएगा।


श्रावण मास के विशेष त्यौहार -


6 जुलाई - पहला सोमवार


10 जुलाई - नागपंचमी ( मरुस्थली)


13 जुलाई - दूसरा सोमवार


18 जुलाई - शनिप्रदोष , मास शिवरात्रि


19 जुलाई - रविपुष्य


20 जुलाई - सोमवती हरियाली अमावस्या, तीसरा सोमवार


23 जुलाई - हरियाली तीज


25 जुलाई - नागपंचमी


27 जुलाई - चौथा सोमवार


01 अगस्त - शानिप्रदोश


03 अगस्त - पूर्णिमा , श्रावणी, रक्षाबंधन पांचवा श्रावण सोमवार


टिप्पणियाँ