एस डी एम,तहसीलदार के प्रयास से सफल रहा, नगर के व्यापारियों व जनता ने दिया साधुवाद
चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- चंद्रशेखर आज़ाद नगर में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों से प्रशासन ने चिंता जताते हुए विगत बुध,गुरु, शुक्र, को तीन दिवस का लॉक डाउन किया था । शनिवार को बाजार खुलने के पहले शुक्रवार को एस डी एम महेश बड़ोले के निर्देश पर एक नया प्लान बनाकर नगर में बाजार के खुलते ही बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देशित किया।इस पर एक विशेष बैठक लेकर तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा व नायब तहसीलदार सरिता गामड़ द्वारा आर आई ,राजस्व स्टाफ के समस्त पटवारियों ओर चौकीदारों के साथ नगर परिषद के कर्मचारियों को निर्देश दिए ।
शनिवार को नगर में बहार से आने वाली ग्रामीणो की भीड़ को नगर में बाज़ार के खुलने से पहले सुबह 7 बजे से नगर में सिलेक्ट किये गए पॉइंट पर पटवारी ,चौकीदार,नगर परिषद के कर्मचारीयो ने बाज़ार में आने वाले लोगो को बाज़ार प्रवेश के लिए हस्ताक्षर युक्त पर्ची देकर दो घण्टे की समय छूट दी गई । साथ ही मुह पर मास्क लगाकर रहने , सोश्यल डिस्टेन्स से रहने की हिदायत देकर दो घण्टे में घर लौटने के लिए समझाईस भी दी।
सुबह 8 बजे से 2 बजे तक सफल रहा बाज़ार
नगर में प्रशासन के इस नए तरीके से बहार से आने वाले ग्रामीणों ने प्रशासन के निर्देशों का पालन संतुष्टि से किया साथ ही व्यापारियों में भी संतोष पाया गया । प्रशासन के इस सरल सहज तरीके को नगर के व्यापारियो ने एस डी एम ,तहसीलदार की कोविड -19 के नियमो के तहत जनता को दी जाने वाली व्यवस्था की सराहना करते हुए साधुवाद दिया है।
फ़ोटो 01 चंद्रशेखर आज़ाद नगर में बाज़ार प्रवेश के लिए हस्ताक्षर युक्त पर्ची देते हुए।
फ़ोटो 02 चंद्रशेखर आज़ाद नगर में बाज़ार प्रवेश के लिए पॉइंट पर सर्चिंग करते तहसीलदार ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें