लॉकडॉउन के चलते ओंकारेश्वर में नहीं आया सवा करोड़ का चढ़ावा- मंदिर प्रशासन

ओंकारेश्वर ( नि प्र ) विश्वव्यापी कोरोनावायरस वैश्विक महामारी  के चलते लॉक डाउन के दौरान ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर बंद है 20 मार्च से मंदिर को दर्शन के लिए बंद कर दिया गया था मंदिर ट्रस्ट के सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन ने बताया की पिछले वर्ष में एवरेज 55 लाख रुपए महीने की आय मंदिर को  चढ़ोत्तरी और दान से आई थी उसके अनुसार करीब 70 दिनों में जो मंदिर बन्द रहा है उसमें करीब  एक करोड़ बीस लाख रुपये आय का नुकसान हुआ है ऑनलाइन इन 70 दिनों में लगभग ₹ 75 हजार दान से प्राप्त हुए हैं मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रतिमाह ₹35 लाख का व्यय हो रहा है जिसमें 95 कर्मचारी अधिकारियों का वेतन   पूजा सामग्री एवं प्रसादालय जो नाम मात्र पर चलाया जाता है उस पर होने वाला व्यय होता है जो रेगुलर चल रहा है इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा  लॉक डाउन के  दौरान 700 800 लोगों को दोनों समय निशुल्क भोजन प्रदान किया जा रहा है इसका खर्च अतिरिक्त हो रहा है इसमें एनएसडीसी द्वारा ₹1 लाख 30 हजार प्राप्त हुए हैं श्री गजानन संस्थान द्वारा रोटी बनाकर 200 300 लोगों की रोटी बनाकर प्रदान की जा रही है  बाकी मंदिर ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों को दोनों  समय भोजन प्रदान किया जा रहा है इसमे अतिरिक्त खर्च किया जा रहा है



टिप्पणियाँ