कोविड मरीजों को आयुष चिकित्सा पद्धतियों से मिला काफी अच्छा रिस्पॉन्स-डॉ अनुपम श्रीवास्तव

कोविड मरीजों को आयुष चिकित्सा पद्धतियों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स रिसर्च में मिला जिसे देखते हुए आयुष मंत्रालय द्वारा सामान्य, या माइल्ड, सिम्प्टोमैटिक मरीजों के उपचार की अनुमति क्वालिफाइड चिकित्सकों को भी दी गई है। काफी समय से की जा रही मांग को स्वास्थ्य मंत्रालय एवं आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन में समझाया गया। 


 


महू के होम्योपैथी चिकित्सक डॉ अनुपम श्रीवास्तव कोविड मरीजों के कोविड केअर आइसोलेशन सेंटर इंदौर में सी एम एच ओ एवं कलेक्टर साहब के आदेशानुसार अपनी सेवाएँ पूर्व में दे चुके हैं। अब इस गाइडलाइन के साथ वे महू समर्थ पार्क एवं इंदौर में भी सामान्य लोगों के भय, उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही माइल्ड कोविड मरीजों के लिए भी उपलब्ध हैं। पोसिटिव मरीजों को इसके लिए प्रशासनिक अनुमति लेना होगी एवं स्वयं भी एक कंसेंट देना होगी कि वे आयुष चिकित्सा पद्धतियों या सम्बंधित चिकित्सक से होम्योपैथी उपचार लेना चाहते हैं। ये उपचार अन्य चिकित्सा पद्धति के साथ भी लिया जा सकता है। मोडरेट सिम्प्टोमैटिक मरीज भी अपने चिकित्सक की अनुमति से उनके सहयोग से साथ में उपचार ले सकते हैं।


 


डॉ अनुपम श्रीवास्तव


MD होम्योपैथी, पीएचडी स्कॉलर


एसोसिएट प्रोफेसर, गुजराती होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज



टिप्पणियाँ