दुनिया की पहली मशीन जो पीपीई किट और अन्य उपकरणों को करेगी कीटाणु रहित

चंद्रशेखर आज़ाद नगर :-दुनिया मे पहली मशीन U V 11 जो पी पी ई किट एवं N 95 मास्क को कीटाणु रहित करेगी । फैक्टरी के संचालक प्रतीक ने प्रिशियस केयर में बनाई मशीन जिसे भारत सरकार के D R D O द्वारा प्रमाणित किया जा कर निर्माण की अनुमति बुधवार को दी है।


भाबरा नगर का पहला फार्मासिस्ट जो इंदौर में केमिकल फैक्टरी चला रहे प्रतीक वीरेंद्र कुमार जैन ने इस कोरोना की लड़ाई में जरूरत के समय थोक में मास्क बना कर देश और विदेश में उपलब्ध करवाया जब प्रदेश में पी पी ई किट उपलब्ध नही हो रहे थे तब सिर्फ प्रतीक जैन ने 24 घंटे फैक्टरी चला कर प्रदेश के कोरोना योद्धाओ की सुरक्षा हेतु अछि क्वालिटी के किट बना कर हॉस्पिटल को सप्लाय किया।


फ़ोटो 01 U V 11 मशीन जो D R D O द्वारा प्रमाणित।


फ़ोटो 02 फैक्टरी संचालक व युवा उधमी प्रतीक जैन।



टिप्पणियाँ