मण्डलेश्वर जिला खरगोन मे चालक परिचालक संघ की बैठक माँ नर्मदा के तट पर संपन्न हुई जिसमें चालक परिचालक संघ को भारतीय मजदूर संघ से जोड़ने की प्रक्रिया पर विचार मंथन किया जा कर कारवाई की गई कथा असंगठित कर्मकार मंडल के पूर्व चेयरमैन सुल्तान सिंह जी शेखावत से मार्गदर्शन लेकर चालक परिचालक संघ को किस प्रकार लाभ दिया जा सके बैठक में चर्चा कर प्रस्ताव लिया गया महत्वपूर्ण इस बैठक में खरगोन,धार,खंडवा,अलीराजपुर,बड़वानी एवं अन्य जिलों से लगभग 700 से 900 चालक परिचालक एकत्रित हुए बैठक श्री मनोज कुमरावत की अध्यक्षता,जयपाल भाई उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में सफल सम्पन्न हुई । बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया अंत में चालक परिचालक बंधुओ का आभार व्यक्त किया.
चालक-परिचालक संघ की बैठक हुई संपन्न, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें