आईएएस एसडीएम विवेक कुमार शहर की सड़कों पर पैदल घूम कर दुकानों पर की चालानी कार्यवाही

*तहसीलदार सुनील कुमार डावर, थाना प्रभारी कमल सिंह पवार, राजस्व अमला नगर परिषद अमला के द्वारा की गई कार्यवाही*


*शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर की गई कार्यवाही*


कुक्षी- आईएएस एसडीएम के निर्देश पर बाजार खुलने के पूर्व कुक्षी थाना परिसर में तहसीलदार सुनील कुमार डावर, थाना प्रभारी कमल सिंह पवार ने व्यापारियों की बैठक ली थी जिसमें दुकानों को खोले जाने एवं व्यापार-व्यवसाय किए जाने को लेकर शासन के निर्देशों की जानकारी दी गई थी उन्हीं निर्देशों के साथ व्यापार-व्यवसाय किया जाना अनिवार्य है परन्तु ऐसा नही होने के चलते आज एसडीएम विवेक कुमार ने कुक्षी शहर के विजय स्तंभ चौराहे से पैदल चलकर शहर का भ्रमण किया दुकानों पर बिना मास्क पहन कर एवं बिना मास्क के व्यक्तियों को सामान देने पर छोटे दुकानदारों पर ₹50 एवं बड़े दुकानदारों पर ₹200 की चालानी कार्यवाही की गई दुकानदारों को आईएएस एसडीएम द्वारा समझाइश देते हुए बताया गया बिना मास्क पहने अपना व्यापार व्यवसाय ना करें बिना मास्क वाले व्यक्तियों को सामान ना दे मास्क पहनकर ही बाजार में निकले इस कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप नजर आ रहा है। वही सड़कों पर बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों पर भी चालानी कार्यवाही की गई


 


*गली मोहल्ले में घूम कर आईएएस ने की कार्यवाही*


आईएएस एसडीम विवेक कुमार द्वारा विजय स्तंभ चौराहा ,मुख्य बाजार के साथ गली एवं मोहल्लों में पहुंचे एसडीएम की जानकारी व्यापारियों को नहीं थी बिना मास्क पहनकर दुकान पर बैठे व्यापारियों पर भी की गई चालानी कार्यवाही


 


 


*दोपहिया वाहनों पर तीन सवार व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही*


बाजार में पैदल भ्रमण के दौरान एसडीएम द्वारा दोपहिया वाहनों पर तीन व्यक्तियों के सवार होने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही करवाई गई इसके साथ ही उन्हें समझाइश दी गई मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति ही सवार हो


 


*दुकानों पर भीड़ को देखकर दुकानों के अंदर घुसे आईएएस एसडीएम*


शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार दुकानों पर भीड़ ना हो दुकानों पर दो या तीन व्यक्ति ही अंदर घुसे वहीं कुछ दुकानों पर सात से आठ व्यक्ति भी व्यापार व्यवसाय करते हुए दिखाई दिए उन पर 14 सो रुपए की चालानी कार्यवाही की गई


 


*आईएएस द्वारा दो दिन पूर्व में घूम कर देखी थी शहर की व्यवस्थाएं*


कुक्षी शहर में 2 दिन पूर्व ही एसडीएम ने अकेले घूम कर शहर की व्यवस्थाएं 2 दिन पूर्व शहर का भ्रमण किया गया था उन्होंने बताया यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी दुकानदारों को शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है आगामी समय में निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर ₹500 की चालानी कार्यवाही की जाएगी इस कार्यवाही में नगर परिषद के इंदर सिंह धरवा राजस्व विभाग के पटवारी राजकुमार कनेश, कुक्षी थाना के दुर्गेश चौहान उपस्थित रहे


 


*पैदल भ्रमण के दौरान गरीबों को बांटे मास्क*


आज आईएस एसडीएम विवेक कुमार जब बिना मास्क पहनकर घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही कर रहे थे तभी उन्हें कुछ ऐसे गरीब व्यक्ति दिखाई दिए तभी उनके द्वारा उन गरीब व्यक्तियों को मस्क वितरित किए गए बैंक ऑफ इंडिया मैं गांव के कुछ गरीब व्यक्ति दिखाई दिए तभी आईएस एसडीएम द्वारा मास्क बुलवाकर उन्हें वितरित किए



टिप्पणियाँ