सोश्यल डिस्टेंस के लिए दुकानदारों को लगातार दी जा रही हिदायत, सब्जी की दुकानो को मंडी परिसर में लगाने के लिए निर्देश देते सीएमओ व थानाप्रभारी

चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- कोरोना के कहर से कोन बच सकता है न सका है साबधान ओर सतर्क रहना आपकी ओर हम सभी की जिम्मेदारी है । इस  वैश्विक बीमारी के चलते लॉक डाउन में सोश्यल डिस्टेन्स बनाये रखने के लिए प्रशासन दिन रात मुस्तेद नजर आ रहा है चंद्रशेखर आज़ाद नगर में सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बाजार में नगर के तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोग व्यापार करने बाजार में पहुच रहे है व 12 बजते ही अपना अपना सामान खरीद कर अपने घरों की ओर लौट जाते है । कलेक्टर के आदेश के अनुसार नगर में सोश्यल डिस्टेन्स बनाये रखने के लिए व्यापारी भी आदेश का पालन कर रहे।  कुछ लोगो की शिकायत के चलते शनिवार को तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा, नायब तहसीलदार जितेंद्र सोलंकी ,आर आई अजय भिड़े, नगर परिषद सी एम ओ इक़बाल मनिहार व थाना प्रभारी कैलाश बारिया द्वारा नगर में प्रतिदिन सर्चिंग कर जनता व दुकानदारों को आवश्यक सामान व अनावश्यक सामान सड़को पर नही निकालने की हिदायत देते देखे जा रहे है साथ ही सब्जी बेचने ग्रामीण क्षेत्र से ग्रामीणों को सब्जी मंडी स्थल मंडी परिषर में दुकाने लगाने की भी हिदायत दी गई। 
फ़ोटो 01 आजादनगर :- सब्जी की दुकान  व सड़क लगी  पर  दुकानो को हटाने का निर्देश देते सी एमओ व टी आई पुलिस टीम के साथ।



टिप्पणियाँ