सेना की महिलाओं ने भी समझा स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं की परेशानी को, परिवार कल्याण संगठन ने प्रशासन को दिए पीपीई सूट

सेना की महिलाओं ने भी समझा स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं की परेशानी को, परिवार कल्याण संगठन ने प्रशासन को दिए पीपीई सूट.


 


महू। कोरोना महामारी ने इंदौर महू क्षेत्र में अपने पांव पसारे हुए पसारे हुए हैं और कोरोना मरीजों का आंकड़ा हर रोज यहां बढ़ता ही जा रहा है।


इसी के मद्देनजर प्रशासन ने स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं की पूरी फौज घर-घर जाकर सर्वे करने में उतार रखी है। चूंकि यह कार्यकर्ता सीधे खतरे के पास रहते हैं, इनके लिए सर्वे के दौरान पीपीई सूट पहनना जरूरी है जिस कारण से प्रशासन को हर रोज बड़ी संख्या में इनकी आवश्यकता होती है।


इसी बात को ध्यान में रखते हुए आर्मी वार कॉलेज के परिवार कल्याण संगठन यानी फैमिली वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने आज पीपीई सूट के पांच बड़े पैकेट महू के एसडीएम प्रतुल सिन्हा और तहसीलदार धीरेंद्र पाराशर को प्रदान किए।


एफडब्ल्यूओ की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी श्रीनिवास की ओर से आर्मी वॉर कॉलेज के कर्नल एडम कर्नल राजपाल सिंह ने उक्त पीपीई सूट अधिकारियों को दिए। इस दौरान सैन्य और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी हुई।



टिप्पणियाँ