लॉकडाउन के चलते सोश्यल डिस्टेन्स भूल कर पार्टी मना रहे थे, डीएसपी ने सभी को मुर्गा बना कर गांव में घुमाया

चंद्रशेखर आज़ाद नगर(उदयगढ़) :- कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे 31 मई तक लॉक डाउन के चलते उदयगढ़ ग्राम थाना प्रभारी डीएसपी आशीष पटेल के द्वारा विशेष सतर्कता सावधानी बरती जा रही है नियमों का उल्लंघन करने पर यहां पर अनोखी सजा अनोखे अंदाज में दी जा रही है चौथे चरण लॉक डाउन शुरू हो चुका है लेकिन छूट के साथ ही सावधानी नहीं बरती जा रही डीएसपी आशीष पटेल थाना प्रभारी उदयगढ़ के साथ में एस आई सीताराम राठौड़ हेड आरक्षक चावड़ा जी श्याम प्रसाद चौरसिया जी धर्मेंद्र वाणी जी एवं उनकी टीम का सहयोग रहा नियमों का सख्ती से पालन करवा रही है सीसीटीवी कैमरे से बाजार पर नजर रखी जा रही है यूं तो दुकानदार समय पर पाबंद हो गए बिना वजह बाजार में घूम रहे लेकिन अपवाद स्वरूप यदि कोई उल्लंघन करता मिल जाए तो उसको अनोखी सजा का सामना करना पड़ रहा है ऐसी एक घटना मंगलवार को उदयगढ़ आजाद कॉलोनी मैं देखने को मिली एक जगह कहीं पार्टी का आयोजन हो रहा था सोशल डिस्टेन्स का पालन नहीं कर रहे थे मुंह पर मास्क नहीं था डीएसपी आशीष पटेल के द्वारा एवं उनकी टीम के द्वारा इन को रंगे हाथ पकड़ा गया और एक अनोखी सजा सुनाई गई वेब सामाजिक दूरी का पालन करें आवश्यक सूचना का अलाउंस कर बारीकी से हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं वह सतत चेतावनी दे रहे हैं कि हमारी थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती डीएसपी आशीष पटेल के द्वारा जब इनको सजा दी जा रही थी पूरे गांव में इन्हें मुर्गा बनाकर चलाया जा रहा था और ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोग और उदयगढ़ की जनता अपनी छतों पर बाहर निकल कर इनकी तफरी को देख रही थी इस अनोखी सजा से ऐसा प्रतीत होता है कि आशीष पटेल के द्वारा लोक डाउन का सख्ती से पालन करवाने का प्रण ले चुके हैं वैसे भी उदयगढ़ बाजार में शाम को 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा उसके बावजूद भी सुबह 6:00 बजे से ही दुकानें खुलना चालू हो जाती है डीएसपी साहब ने समझाइश दी है कि जो आदेश कलेक्टर महोदय के द्वारा दिया गया है उस आदेश का पालन करें अन्यथा आपको तो कार्रवाई की जाएगी जो संपूर्ण जवाबदारी आपकी रहेगी हमारा काम है चौथे चरण का लॉक डाउन का पालन करवाना आपकी सेहत के लिए एवं स्वस्थ रहें यही मनोकामना हमारी हम किसके लिए कर रहे हैं आप लोगों के लिए ही कर रहे हैं हमें कोई इसे उचित परिणाम नहीं आएगा अच्छा परिणाम लाना है स्वस्थ रहें परिवार स्वस्थ रहे हम स्वस्थ रहें ग्रामीण जनता स्वस्थ रहे हमारा यही नारा है कोरोना को मारना है और भगाना है।



टिप्पणियाँ