लाँकडाउन- 55 दिनों से ये लोग निरंतर बांट रहे हैं जरूरतमंदों को खाना

महूः प्रोजेक्ट "अपने" के चलते अपनों के बीच   निरंतर पिछले 39 दिनों से प्रोजेक्ट अपने के चलते 42 कार्यकर्ताओं और  अनेकों संस्थाओं द्वारा होटल  "फूडी मूडी" चौपाल सागर पर तैयार होकर पूरे महू  ग्रामीण क्षेत्रों में"फोन लगाओ भोजन पाओ" के सिद्धांत पर काम चल रहा है अब तक लगभग 96 हजार packet इस  प्रोजेक्ट के चलते बट चुके हैं और आगे भी यह काम निरंतर जारी रहेगा  इस प्रोजेक्ट के सहयोग के लिए कई सामाजिक और राजनीतिक संस्थाएं भी आगे आई हैं और हमें सहयोग दे रही हैं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, नगर पंचायत महू गांव ,रेड ऑन फाउंडेशन, सामाजिक विचार मंच, द यूथ एकेडमी, अथक आर्ट एण्ड इवेंट,सिंग फ़ॉर काज. बाबा अमरनाथ यात्रा मंच, कोदरिया यूथ क्लब,गवली पलासिया विचार मंच,टीम उत्कर्ष बिहार, हिंदू क्रांति दल  इन सभी के सहयोग से यह पुण्य कार्य  निरंतर चल रहा है और कोरोना के संक्रमण से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं और घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करने की सलाह दी जा रही है इस  प्रोजेक्ट "अपने"के संचालक होने हेतु मैं सुनील सिंह चौधरी और मेरे सभी सहयोगी  छोटेलाल चौधरी,संचित जायसवाल, शशांक जैन, अजय चौधरी, बृजेश  अमोनिया,सेफ-विजय जी प्रदीप सिंह तोमर,नीरज चौधरी, आशीष वर्मा ,मुरली पवार, विशाल, विजय पटेल ,नितेश शाक्य ,अंकित तंबोली ,अक्षय अमोर, सुनील चौधरी विश्वास नगर, सुशील सोनी ,राहुल पटेल, राजू पथरिया, सुनील डावर, अरुण डाबर,प्रीति  सुनील चौधरी  आदि लोगों के विशेष सहयोग से यहां खाना निरंतर सही समय पर लोगों तक पहुंच पा रहा है जय हिंद जय भारत।



 


टिप्पणियाँ