डीआईजी इंदौर द्वारा दिए गए राऊ थाने के दो पुलिसकर्मियों को ₹500-500 के नगद पुरस्कार

*डीआईजी इंदौर ने पुलिस व्यवस्था का जायजा लेने के लिए किया, राऊ, राजेंद्र नगर, तेजाजी नगर सहित शहर के बाहरी क्षेत्रों का भ्रमण।*


*सुरक्षा उपकरणों के साथ मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहें दो पुलिस कर्मियों को 500-500 रू. का नगद ईनाम देकर की उनकी हौसला अफजाई*
 
इन्दौर दिनांक 03 मई  2020 -वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए,  इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश का सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है। 


      उक्त लाॅक डाउन आदेश के पालन हेतु पुलिस द्वारा की जा रही ड्यूटी व व्यवस्थाओं का डीआईजी इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शहर के राऊ, राजेंद्र नगर, तेजाजी नगर सहित शहर के बाहरी क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए, उन्होनें वहां चैक पोस्ट पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को देखा और उन्हें लागातार कड़ी निगरानी रखते हुए प्रभावी चेकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही वहां पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनसे से चर्चा की व उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुए उन्हें पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ अपना ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए। 


इस दौरान वे क्षेत्र के विभिन्न पाईंट्स पर गये तो थाना राऊ के एक पॉइंट पर  पूरे सुरक्षा उपकरण पीपीई किट आदि से लैस होकर, बड़ी मुस्तैदी के साथ चेकिंग की ड्यूटी करते हुए मिले, पर मिले प्रधान आरक्षक रोशनएवं आरक्षक मांगीलाल भंडारी को गाड़ी से उतरकर, पूरी संवेदनशीलता एवं सर्तकता के साथ अच्छी तरह से ड्यूटी करने के लिये शाबासी दी और उन्हे 500-500 रू. के नगद ईनाम से पुरस्कृत कर, उनका हौसला बढ़ाया गया।


भ्रमण के दौरान उन्होंने थाना राऊ के थाना प्रभारी द्वारा अपने साथ रक्षा समिति सदस्यों को साथ में लेकर लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए पैदल मार्च करने की भी प्रशंसा की।


टिप्पणियाँ