इंदौर : शहर के टाट पट्टी बाखल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने की डॉक्टरों से मुलाकात । रेसीडेंसी पर कैलाश विजयवर्गीय ने डॉक्टरों ओर जिला प्रशासन के अधिकारियों को सुरक्षा का दिया भरोसा । केंद्र के बड़े नेताओं से कैलाश विजयवर्गीय करेंगे बात । घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके किये जायेंगे प्रयास । विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित करने की कलैक्टर ने की मांग । राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ओर मुख्यमंत्री से सम्मान दिलाने की कलेक्टर ने कही बात।
टाट पट्टी बाखल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने की डॉक्टरों से मुलाकात
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें