पीठ रोड पर मेवाड़ा अस्पताल द्वारा लगाए मेडिकल कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते नागरिक

महू। विषम परिस्थितियों में महू शहर के पिछड़े क्षेत्र पीठ रोड की बस्ती के नागरिकों को जय गोविंद गोपीनाथ के गेट पर शिविर लगाकर निःशुल्क उपचार कर मानव सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं डॉ राहुल मेवाड़ा साथ मे हैं डॉ परितोष दुबे, डॉ श्रीमती संगीता मेवाड़ा एवं डॉ कुणाल मेवाड़ा एवं मेवाड़ा हॉस्पिटल की टीम। यहां यह उल्लेखनीय है कि पीठ रोड स्थित स्लम बस्ती शहर के सबसे पिछड़े इलाके में गिनी जाती है। जहां स्वास्थ्य को लेकर यहां के बाशिंदे लापरवाही बरतते हैं इसी क्षेत्र से महू शहर ही नही बल्कि इंदौर - पीथमपुर तक यहां रहने वाले दैनिक मजदूरी के लिए जाते हैं। इस स्वास्थ्य कैम्प के द्वारा उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के भी मायने समझाए गए एवं बीमारियों से बचने एवं साफ, स्वच्छता रखने की भी सलाह दी गयी। यहां मरीजों का हेल्थ चेकअप के साथ ही उन्हें मुफ्त दवाएं भी दी गईं । डॉ मेवाड़ा सतत रूप से शहर की निचली बस्तियों में ऐसे कैम्प लगा रहे हैं तथा क्षेत्रीय लोगों का निशुल्क उपचार सहित उन्हें परामर्श दे रहे हैं।



टिप्पणियाँ