पहला रोजा रखा धार जिले के बाग की नन्ही फ़ातेमा बानो ने

ग्राम बाग, जिला धार की बेटी फ़ातेमा बानो खत्री ने 7 साल की उम्र में पहला रोजा रखा। 15 घंटे तक तपती गर्मी के बीच बच्ची ने भूखे प्यासे रहते हुए इस्लाम के फर्ज को पूरा कर संयम और धर्म का पालन किया। पूरा घर फ़ातेमा के आगे पीछे उनका हाल चाल पूछने में लगा रहा। परिवार के बड़े लोगों ने भी फ़ातेमा की हौसला अफजाई की।


फ़ातेमा बानो खत्री की जिंदगी का यह पहला रोजा है। तपती धूप की परवाह किए बिना नन्ही फ़ातेमा ने रोजा रखा। अल्लाह और उसके रसूल की रजा हासिल करने के लिए भूख और प्यास की शिद्दत बर्दाश्त कर *फ़ातेमा ने कोरोना महामारी के खात्मे के लिए भी दुआएं मांगी, साथ ही देश के सभी बच्चों से कोरोना के ख़ात्मे के लिए दुआएँ मांगने को कहा।



 


टिप्पणियाँ