महामारी से जूझ रही है पुलिस और जनता पर अपराधियों के हौसले हैं बुलंद, दो पुलिसकर्मियों पर अपराधियों ने की फायरिंग

 


 



 


एक और सारा देश कोरोनावायरस की महामारी से लड़ रहा है और देश की पुलिस तो 24 घंटे इसी समस्या से जूझने में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के धार जिले के अपराध के लिए कुख्यात टांडा क्षेत्र के अपराधियों के हौसले ऐसे में भी इतने बुलंद हैं कि कल रात को उन्होंने गश्त कर रहे पुलिस जवानों पर ही फायरिंग कर दी।


घटना में पुलिस की 34 वीं बटालियन के 2 जवान घायल हो गए। यह घटना टांडा पुलिस थाने की रिंगनोद चौकी के अंतर्गत पड़ने वाले टांडा घाट पर हुई।


दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम में एक वाहन चालक ने खबर दी कि घाट में लुटेरे सड़क रोककर ट्रक व अन्य वाहन लूटने की कोशिश में है। इस पर दो जवान घटनास्थल को देखने पहुंचे। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद अपराधियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया जिसमें से दो गोलियांं दो पुलिस कांस्टेबल सोहन मेडा और ईश्वर सिंह पवार के पैरों में लगी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए।


घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सरदारपुर सिविल अस्पताल में चल रहा है, वहीं घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी टांडा घाट पहुंच गए और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। अपराधियों की तलाश सरगर्मी से जारी है।


 


टिप्पणियाँ