मध्य प्रदेश पुलिस राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति के सेवानिवृत्त सदस्यों ने 'कोरोना योद्धाओं' के लिए दान की 2,08,021 रुपए की धनराशि

इंदौर 9 अप्रैल
कोरोना संकट के समय जहां एक और पुलिस के अधिकारी /कर्मचारी दिन रात ड्यूटी कर कोरोना को हराने में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश पुलिस के सेवानिवृत्त सदस्य भी इसमें पीछे नहीं हैं। प्रदेश के सेवानिवृत्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों ने कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान देते हुए  कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे 'योद्धाओं' के लिए 2,08,021 रुपए की धनराशि एकत्रित कर इसे प्रशासन को समर्पित किया है ।
 
              सेवानिवृत्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की संस्था की ओर से मध्य प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री एस के दास ने आज संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी और आइजी श्री विवेक शर्मा को चेक द्वारा यह राशि सौंपी। श्री दास ने संभागायुक्त से आग्रह किया कि इस राशि से कोरोना के उपचार में लगे चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ़ के लिए पी पी ई किट और मास्क सहित अन्य आवश्यक सामग्री ख़रीदी जाए। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी और आइजी श्री शर्मा ने श्री दास और उनकी संस्था को इस योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


टिप्पणियाँ