कुक्षी नगरवासी कोरोना से न डरे, सतर्कता व सावधानी बरतें, कोरोना रहेगा कोसों दूर-मुकाम सिंह किराडे

*कॉरेन्टीन सेंटरो का किया निरीक्षण, जाने उनके हाल*


कुक्षी। पूर्व विधायक, नगर परिषद के अध्यक्ष मुकाम सिंह किराडे ने आज कोरोनटाइन सेंटर गणगौर पैलेस, कन्या छात्रावास में पहुंचकर 61 व्यक्ति जो कि स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, उनके स्वास्थ्य एवं व्यवस्थाओं को लेकर उनके हालचाल पूछें। सभी व्यक्तियों ने कहा हम बिल्कुल स्वस्थ हैं, और हमें यहां पर किसी भी प्रकार से कोई परेशानी नहीं है। सुबह से ही समय पर चाय, नाश्ता एवं भोजन प्राप्त हो जाता है। स्वस्थ रहने के लिए हम सभी लोग प्रतिदिन व्यायाम करते हैं।
      नगर में विगत दिनों पूर्व दो व्यक्तियों के संक्रमित होने से नगरवासियों में भय का वातावरण दिखाई दे रहा था। वही 8 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट अब तक न आने से शहर में अफवाहों का दौर जोर शोर से चल रहा था। इन्हीं अफवाहों को लेकर पूर्व विधायक, नगर परिषद के अध्यक्ष मुकाम सिंह किराडे ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर सी पनिका से चर्चा करते हुए आठ व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ पनिका ने बताया कि उन लोगों का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। उनके स्वास्थ्य को लेकर कहां जा सकता है कि उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव ही होगी। नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराडे के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी रमेश धारीवाल, तहसीलदार सुनील कुमार डावर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविंद्र बोरदे, भाजपा कार्यालय मंत्री सत्येंद्र मिश्रा उपस्थित थे।


 *नगरवासी कोरोना से भयमुक्त रहे, सावधानी व सतर्कता बरतें*


नगरवासियों में इन दिनों कोरोना को लेकर भय दिखाई दे रहा है। अध्यक्ष किराड़े ने कहा कि हम अगर लॉक डॉउन का पालन करेंगे और सोशल डिस्टेंस को बनाये रखेगे, औऱ समय-समय हाथ धोते रहे और सेनेटाइजर का उपयोग कर पूरी सावधानी व सुरक्षा को अपनाएंगे तो कोरोना हमसे कोसो दूर रहेगा। घर में रहकर ही कोरोना की चैन को तोड़ने में सफल होंगे। जिससे हमारा परिवार व नवरवासी सुरक्षित रह सकेंगे। कोरोना से डरे नहीं, भयमुक्त होकर रहे। हम निश्चित ही कोरोना को हराएंगे।
       वही कोरोना के संपर्क में रहे व्यक्तियों की जांच में देरी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसको को लेकर आज मुकाम सिंह किराड़े द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा की गई। सीएमएचओ ने बताया कि लैब में जांच के सैम्पल काफी संख्या में पहुंच चुके है, अतिशीघ्र ही आज या कल रिपोर्ट आने की पूरी संभावना है। जिन व्यक्तियों की जांच के सैम्पल भेजे गये है, उनका स्वास्थ्य ठीक है।


*कोरोना पाजिटिव के स्वास्थ्य में भी सुधार है*


 नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह  किराडे ने बताया कि कोराना संक्रमित मृत बेटे के पिता के स्वास्थ्य में भी लगातार सुधार बताया जा रहा है, एवं उनकी बेटी एवं  पत्नी भी स्वास्थ्य लाभ ले रही है। क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी व्यक्ति स्वस्थ हैं। 
 
*कोरोना योद्धा एवं स्थानीय प्रशासन का बढ़ाया मनोबल*


मुकाम सिंह किराडे ने कहा जिस प्रकार से कोरोना योद्धा सड़क पर खड़े रहकर हम सभी के जीवन रक्षा में तैनात हैं। ये सभी प्रशंसनीय हैं, उन्होंने वरिष्ठ अधिकारी एस डी एम बी एस कलेश, तहसीलदार सुनील कुमार डावर, सीएमओ रविंद्र बोरदे नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया।



टिप्पणियाँ