कोरोना को प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सीएम ने नए मंत्रियो के मध्य किया संभागों का बंटवारा, कैबिनेट बैठक में कोरोना स्थिति की समीक्षा की गई

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्तमान कोरोना संकट को देखते हुए हमने मंत्रिमंडल छोटा बनाया है परंतु यह संतुलित है। समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए मंत्रीगणों को प्रदेश के संभागों का प्रभार दिया गया है। श्री नरोत्तम मिश्रा को भोपाल एंव उज्जैन संभाग का प्रभार, श्री तुलसी सिलावट को इंदौर एवं सागर संभाग का प्रभार, श्री कमल पटेल को जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभाग, श्री गोविंद सिंह राजपूत को चंबल एवं ग्वालियर संभाग का प्रभार, सुश्री मीना सिंह को रीवा एवं शहडोल संभाग का प्रभार सौंपा गया है। विभाग भी शीघ्र दिए जाएंगे। 



ये सभी मंत्रीगण दिए गए संभागों में कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एस.पी., स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य अमले से निरंतर समन्वय कर कोरोना संबंधी अच्छी से अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। वे निरंतर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों आदि का सक्रिय सहयोग लेंगे तथा जनता का फीडबैक भी लेंगे। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि आज केबिनेट में प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। दिनांक 24 मार्च से 21 अप्रैल तक सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से मंत्रीगणों को अवगत कराया गया है। सरकार द्वारा कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रभावी रणनीति पर कार्य किया जा रहा है।










टिप्पणियाँ