भाजपा नेता संगीता तंबोली हर दिन कर रही हैं गरीबों में भोजन वितरित

महू तहसील की वरिष्ठ भाजपा नेत्री और वर्तमान जनपद प्रतिनिधि संगीता तंबोली कोरोना वायरस महामारी के चलते आई परेशानी को देखते हुए रोज किसी न किसी इलाके में भोजन का वितरण कर रही हैं।


कल उन्होंने कोदरिया के ही गरीब रहवासियों के क्षेत्रों में पूरी-सब्जी बटवाई थी और आज उन्होंने पोस्टिक खिचड़ी का वितरण घर-घर जाकर किया।


उनके पास जहाँ से भी सूचना आती है कि किसी घर में खाने को कुछ नहीं है, उन घरों तक वे खाना पहुंचाने का काम स्वयं अपनी गाड़ी से करती हैं।


इस काम में उनकी टीम में उनका अपना परिवार ही है। इस कार्य में उनके साथ अमन तंबोली, दिनेश स्वामी, अंकित तंबोली, सोना जगताप आदि उनकी टीम लगातार हर शाम को लगे रहते हैं और किसी ने किसी इलाके में भोजन बांटते देखे जा सकते हैं।


जियान न्यूज से बातचीत में संगीता तंबोलीजी ने बताया कि लाकडाउन के चलते कुछ संपन्न लोगों के घरों में भी खाने का सामान नहीं पहुंच पा रहा है। अगर बात गरीबों की की जाए तो बहुत से गरीब ऐसे हैं जो इस कारण से कहीं काम पर नहीं जा पा रहे हैं और काम पर नहीं जा रहे हैं तो उनको मजदूरी भी नहीं मिल रही है। ऐसे में उनका गुजारा बहुत मुश्किल हो गया है।


इन्हीं सब बातों को देखते हुए उन्होंने और उनके परिवार ने यह फैसला किया कि वे अपनी क्षमता अनुसार हर दिन अधिक से अधिक परिवारों तक भोजन पहुंच जाएंगे। और उनके क्षेत्र में उनकी कोशिश रहेगी कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए।


 


 


टिप्पणियाँ