आरोग्य सेतु एप....  

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जारी लाकडाउन  को 3 मई 2020 तक बढ़ाने का ऐलान करने के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने देशवासियों से  आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर उपयोग करने की अपील की है। इस आरोग्य सेतु एप की मदद से आपको Covid-19 से जुड़ी अहम जानकारियां मिलती हैं। साथ ही यह ऐप आपको यह भी जानकारी देता है कि कहीं आप जिससे मिले वो कोरोना संक्रमित तो नहीं है। सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने और इसके लक्षणों की पहचान में आम आदमी की मदद के लिए आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया है जिसे
अब तक देश के साढ़े पाँच करोड़ से अधिक लोगों ने डाऊनलोड कर लिया है।


इस ऐप को आप अपने मोबाइल पर Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप यह जान सकते हैं कि कहीं आप गलती से भी किसी Covodi-19 संक्रमित
व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए। यह ऐप आपको भी खुद के चेकअप की सुविधा देता  है जिससे आप जान सकें कि कहीं आप भी तो संक्रमित नहीं हैं। इस ऐप को देश की 11 भाषाओं में लॉन्च किया गया है ।


ऐसे करता है काम


आरोग्य सेतु एप उपयोगकर्ता को तब अलर्ट करता है जब वो किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ जाता है। यह ऐप इस अलर्ट को उपयोगकर्ता के ब्लूटूथ कनेक्शन और मोबाइल नंबर को ट्रैक करके भेजता है।


यूं करें उपयोग


- आरोग्य सेतु एप को उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपना फोन नंबर रजिस्टर करना होगा।


- फोन नंबर डालते ही एक OTP आएगा जिसे एंटर करते ही आप रजिस्टर हो जाते हैं।


- इसके बाद आपको इसे कुछ परमिशन्स देनी होती है जिसमें आपकी GPS लोकेशन एक्सेस शामिल है।


- जैसे ही रजिस्टर करते हैं तो यह आपकी पर्सनल जानकारी पूछता जिसमें आपका नाम, लिंग, उम्र, पेशा और 30 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री शामिल है।


- इसके बाद आप अपनी मनचाही भाषा चुन सकते हैं।


- इसे उपयोग करना आसान है। इसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिससे पता लगता है कि आप कहीं संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए। साथ ही
अगर किसी के संपर्क में आते हैं तो यह आपको तुरंत अलर्ट भी करता है। जब भी आप किसी हाई रिस्क कैटेगरी में जाते हैं तो यह आपको तुरंत अलर्ट करेगा  ।


टिप्पणियाँ