6 वर्षीय  महिमा मिश्रा  ने साइकिल क्रय के लिए एकत्रित किए गुल्लक के पैसे दिए कोरोना राहत कोष में

*तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने स्वीकारा नन्ही सी गुड़िया का आमंत्रण*


*6 वर्षीय  महिमा मिश्रा  ने साइकिल क्रय के लिए एकत्रित किए गुल्लक के पैसे दिए कोरोना राहत कोष में*


*प्रधानमंत्री के आह्वान पर  महिमा मिश्रा दिपक जलाये एवं थाली भी  बजाइ*



कुक्षी- कुक्षी शहर के नरीमन पॉइंट पर छोटे से परिवार में रहने वाली महिमा मिश्रा पिछले दिनों भी सोशल मीडिया पर छाई रही थी धार जिले के मनावर तहसील के ग्राम बोरलाई मे अफवाह के चलते गांव वालों ने एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. उस समय इस 6 वर्षीय नन्ही सी बालिका का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर छाया रहा वही कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया छोड़ने की बात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी प्रधानमंत्री जी आप बहुत अच्छे हैं सोशल मीडिया कभी मत छोड़ना' इस प्रकार के वीडियो कुक्षी क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों में जमकर वायरल हुए वही आज जहां पूरा राष्ट्र कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये जा रहा है आह्वान मैं जहां पूरा देश एक दिखाई दे रहा है उसी आह्वान का पालन करती हुई महिमा मिश्रा ने लॉक डाउन, थाली बजाओ, दीपक जलाओ अभियान का हिस्सा बनी है कोरोना राहत राशि को लेकर लॉक डाउन का पालन करते हुए राहत राशि के लिए बिना घर से निकले नन्ही सी बालिका ने कुक्षी अनुभाग के तहसीलदार सुनील कुमार डावर को बालिका द्वारा घर आने का आमंत्रण दिया नन्ही सी बालिका की आवाज सुनकर तहसीलदार द्वारा आमंत्रण को स्वीकार करते हुए बालिका के घर पहुंचे एवं साइकिल खरीदने के लिए अपने गुल्लक के पैसे कोरोना राहत कोष में दिए कोरोना की गूंज के कारण बालिका ने कहा यह पैसे कोरोना राहत कोष में दूंगी साईकल बाद मे लेगे महिमा मिश्रा द्वारा दिए गए कोराना राहत राशि को लेकर प्रशंसा करते  हुए कहा हमें छोटी सी बालिका का उत्साहवर्धन करना चाहिए छोटी सी बच्ची के विचार देश के प्रति समर्पित है तहसीलदार  ने कहा ऐसे समय में अन्य व्यक्तियों को भी आगे आना चाहिए वहीं छोटी सी बालिका ने इस बार अपना वीडियो ना वायरल करते हुए इसका पत्र वायरल किया


*प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र*
कक्षा पहली में पढ़ने वाली महिमा मिश्रा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पत्र लिखते हुए कहा मुख्यमंत्री जी कोरोना महामारी को लेकर हम सभी आपके साथ हैं


टिप्पणियाँ