ये चार्टड गाड़ी अभी नवलखा स्टैंड वालो ने पकड़ी है बिना परमिट की गाड़ी है आजाद नगर थाने पर खड़ी की थाने पर लोग मौजूद है लेकिन कार्यवाही नही की जा रही है

फिलहाल अटल ट्रांसपोर्ट  से संचालित बसों में सबसे बड़ा झोल यही सामने आ रहा है कि इनके परमिट ऑल इंडिया के बताए जा रहे है। लेकिन है नही। दूसरी तरफ चार्टेड बस संचालक और इन ऐसे बस संचालको में कॉम्पिटिशन चल रहा है किराया कम करने का। क्योकि चार्टेड वालो ने 20 रुपये प्रति रुट तक कम कर दिया है किराया। तो यह निजी संचालक काफी परेशान है। उन्हें नुकसान होने के एवज में अब यह पकड़ा पकड़ी चालू हो गयी है।



टिप्पणियाँ