टीम इंडिया के नए मुख्य चयनकर्ता का हुआ ऐलान, इस पूर्व स्पिनर को मिली जिम्मेदारी

जयपुर। लंबे वक्त से चल रही प्रक्रिया के बाद भारतीय टीम के नए मुख्य चयनकर्ता को चुन लिया गया है। पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर सुनील जोशी को टीम इंडिया का नया मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। बता दें कि सीएसी ने पांच उम्मीदवारों के इंटरव्यू के बाद सुनील जोशी का नाम फाइनल किया।


मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाइक की सदस्या वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने ही पांच उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था । भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए सुनील जोशी के अलावा जिन खिलाड़ियों का साक्षात्कार हुआ उनमें वेंकटेश प्रसाद, एल शिवरामाकृ्ष्णन, हरविंदर सिंह और राजेश चौहान शामिल रहे।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनील जोशी ने भारत के लिए 15 टेस्ट, 69 वनडे खेले हैं। यही नहीं सुनील जोशी ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने गेंदबाजडी़ के साथ बल्लेबाजी़ में भी अपना जलवा दिखाया । सुनील जोशी के नाम टेस्ट में 41 और वनडे में 69 रहे हैं। वहीं बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने वनडे में 353 और टेस्ट में 584 रन बनाए । उनके बल्ले से दोनों प्रारूप में एक- एक अर्धशतक भी निकला था।


अगर उनके सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात की जाए तो टेस्ट में 92 और वनडे में नाबाद 61 रन रहा है। बता दें कि मौजूद समय में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद हैं और अब नियुक्ति के बाद सुनील जोशी उनकी जगह लेने वाले हैं।नए चयनकर्ता से खिलाड़ियों के चयन को लेकर काफी उम्मीद होंगी दरअसल एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयनकर्ता की जो समिति रही है वह सवाल के घेरे में रही है।


टिप्पणियाँ