भोपाल 9 मार्च 2020 । पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार ने सोमवार को सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि हर हाल में प्रदेश की शांति व्यवस्था बनाए रखें। शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की जुर्रत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। श्री कुमार ने आज होली के मद्देनजर सभी जिलों के आईजी-एसपी के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की। उन्होंने शांति, सद्भाव एवं आपसी भाई चारे के साथ होली पर्व मनाने की अपील की है।
पुलिस महानिदेशक ने पुलिस मुख्यालय में सभी जिलों के अधिकारियों से होली के त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। श्री कुमार ने अधिकारियों को शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। श्री कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लें। उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को सुरक्षा-व्यवस्था के लिए ड्रोन का उपयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में सघन चैकिंग अभियान चलाएं। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर पूरी नजर रखें। उन्होंने रिजर्व बल को पूरी तैयारी के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिए। डीजीपी श्री कुमार ने विशेष रूप से इंदौर, खरगोन, मंदसौर , सिवनी तथा ग्वालियर में मादक पदार्थों की तस्करी पर नजर रखने के लिए कहा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री एस डब्ल्यू नकवी ने राज्य की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखें।
शांति भंग करने वालों को नहीं बख्शा जाए- डीजीपी कुमार ने दिए सख्त निर्देश
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें