पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम  सिंह किराडे ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण वार्डों में किया मास्क वितरण

*पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम  सिंह किराडे ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण वार्डों में किया मास्क वितरण*


कुक्षी- कोरोना महामारी को लेकर पूर्व विधायक नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराडे ने शहर के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति का जायजा लिया साथ ही स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर भी पदस्थ डॉक्टरों से चर्चा की मुकाम सिंह  किराडे ने कहां स्वास्थ्य केंद्र में उपचार रत मरीजों के साथ ज्यादा भीड़ ना होने दें साथ ही कोरोना जैसी बीमारी के संक्रमणो  का भी ध्यान रखें उन्होंने कहा कुक्षी क्षेत्र से पलायन करने वाले मजदूर वर्ग जो कि गुजरात सीमा से पलायन कर मजदूरी कर वापस कुक्षी क्षेत्र प्रवेश कर रहे हैं उनकी भी जांच की जाए इसके साथ ही उन्होंने आज नगर के वार्ड क्रमांक 15 मैं गरीब बस्तियों में पहुंचकर कोरोना जैसी महामारी से सतर्क रहने की हिदायत दी गरीब बस्ती में पहुंचे पूर्व विधायक ने कहा घरों में स्वच्छता रखें,और अपने हाथों को अच्छे से धोएं सर्दी खांसी होने पर डॉक्टर से उसका उपचार कराएं अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें साथ ही उन्होंने घर-घर पहुंचकर मास्क एवं साबुन का भी वितरण किया मुकाम सिंह किराडे ने बताया कुक्षी नगर में लगातार आम मुनादी सूचना के माध्यम से नगर परिषद द्वारा शहर वासियों को सतर्क किया जा रहा है शहर में वार्ड स्तर पर निरंतर कीटनाशक दवाइयों का भी छिड़काव किया जा रहा है उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा सब्जी की दुकान, किराणा व्यवसाई सहित समस्त व्यापारी अपनी दुकानों के सामने भीड़ न करें नगर परिषद कुक्षी द्वारा शहर के लगने वाले हॉट बाजार को भी स्थगित किया गया है इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश चौहान, नगर परिषद उपाध्यक्ष लोकेश सरदार, अजय दासोंधी, पूनम कसेरा, भाजपा कार्यालय मंत्री सत्येंद्र मिश्रा उपस्थित थे



टिप्पणियाँ