पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में दिनांक 02 मार्च2020 से 04 मार्च 2020 तक पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार फिंगर
प्रिंटस, फुट प्रिंटस, लाइव स्कैनर्स, एवं आधुनिक तकनीक का अनुसंधान में महत्व विषय संबंधी 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में संपन्न हुआ ।
पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी द्वारा अपने सारगर्भित उदबोधन में बताया कि फिंगर प्रिंटस, फुट प्रिंटस, लाइव स्कैनर्स, एवं आधुनिक तकनीक का अनुसंधान में महत्व संबंधी 03 दिवसीय कार्यशाला में आपको अंगुल चिन्ह इतिहास, वर्गीकरण एवं अंगुल
एवं पद चिन्ह लेने के उपकरण, विधियां एवं अपंग व्यक्तियों के और अज्ञात मृतक की
विभिन्न परिस्थितियों में अंगुल चिन्ह लेना, प्रायोगिक गुप एक्टिविटी व अन्य महत्वपूर्ण
जानकारियों से आपको अवगत कराया गया है, निश्चित ही आपके कार्यक्षेत्र के दौरान यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी साबित होगा ।
समस्त प्रतिभागियों को उनके स्वर्णीम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई ।
कार्यशाला में अनिल पाटीदार निरीक्षक (अंगुल चिन्ह) इंदौर, बीना दुबे उप निरीक्षक अंगुल चिन्ह इंदौर, आशा सोलंकी उनि फिंगर प्रिंट इंदौर, गणेश पाटीदार उनि फिंगर प्रिंट धार, द्वारा फिंगर प्रिट संबंधी प्रशिक्षण इंदौर झोन के समस्त जिलो इंदौर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बडवानी के अधिकारीकर्मचारियों
को दिया गया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर पुलिस कप्तान द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरण किये गये।
समापन अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में अपने अपने विचार व्यक्त कर बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान फिंगरप्रिंट की नई-नई विधियों एवं बारीकियों से परिचित होकर हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है अपने-अपने जिलों में जाने के पश्चात हम बेहतर से बेहतर कार्य कर सकेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन उप पुलिस अधीक्षक रामेश्वर प्रसाद चौबे,द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रणजीत सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तालान, (टीओटी) एडीपीओं रवि पांडे आरएपीटीसी इंदौर, एडीपीओं कर्णिका
दीक्षित, एडीपीओं मानसिंह वसुनिया, निरीक्षक सुजित तिवारी, उप निरीक्षक आरसी सांवलिया उपनिरीक्षक महेंद्र पांडे पीटीसी इंदौर एवं समस्त जिलों के प्रतिभागी अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।
फिंगरप्रिंट्स फुटप्रिंट्स लाइव स्कैनर एवं आधुनिक तकनीक का अनुसंधान में महत्व संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण की काफी हुई सराहना
addComments
एक टिप्पणी भेजें