मलेण्डी में एनएसएस कैम्प में कवि सम्मेलन हुआ

मलेण्डी में एनएसएस कैम्प में कवि सम्मेलन हुआ


ग्राम मलेंडी में चल रहे एनएसएस कैंप में रविवार की शाम एक सरस कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें शिविरार्थियों के साथ ग्रामवासियों ने भी देशभक्ति ,हास्य व्यंग, श्रृंगार रसों की कविताओं का भरपूर आनन्द लिया।
   कवि सम्मेलन का सफल संचालन कवि धीरेन्द्र जोशी ने किया । कवि सम्मेलन में
मालवी के प्रसिद्ध कवि रमेश आंजना,गीतकार राधेश्याम गोयल,हास्य कवि भगवानदास तरंग, व्यंग कवि द्रोणाचार्य दुबे, पी एस देवड़ा, कवि सत्यम आचार्य, मनीष चतुर्वेदी और  संजय देशवाली ने काव्य पाठ किया
कवियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे एस मंडलोई तथा हरेंद्र सिंह तोमर ने किया। आभार प्रदर्शन  पी एस देवड़ा ने किया।
इस शिविर में भैरुलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू , माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महू  , हायर सेकेण्डरी स्कूल गवली पलासिया के छात्रगण एवं शिक्षक शामिल रहे ।



 


टिप्पणियाँ